सर्राफा में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में पिछले हफ्ते की तेजी के बरकरार रहने की संभावना है।
फेड चेयरमैन द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी धीरे-धीरे करने की नीति के बयान के बाद डॉलर  के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। फेड चेयरमैन पॉवेल ने शुक्रवार को अपने भाषण में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की नीति का बचाव किया और इसे अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति की नाराजगी के बावजूद फेड चेयरमैन ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने को संकेत किया।
सोने की कीमतों को 29,800 रुपये के नजदीक बाधा और 30,100 के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,300 रुपये के नजदीक अड़चन और 36,800 के नजदीक सहारा रह सकता है। फेड की हाल ही में हुई बैठक के मिनट में कहा गया है कि इस वर्ष में दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद फेड से बढ़ोतरी को लेकर विचार विमर्श किया है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने 21 अगस्त को समाप्त हफ्ते मे कॉमेक्स में सोना कॉन्ट्रैक्ट में शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)