सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले अमेरिकी रिटेल सेल्स के आँकड़ों पर रहेगी। अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों के अनुमान से कम रहने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के कमजोर होने से सोने की कीमतों को आज मदद मिल रही है। सोने की कीमतों को 30,650 रुपये के नजदीक बाधा और 30,350 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,300 रुपये के नजदीक रुकावट और 36,800 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
अगस्त महीने में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों के अनुमान से कम बढ़ोतरी हुई है, जबकि अमेरिकी थोक मूल्य के आँकड़ें भी कमजोर रहे हैं। सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। इस बीच चीन ने नये दौर की व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी निमंत्रण को स्वीकार किया है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका किसी तरह के दबाव में नही है। आगामी दिनों में चीन पर अगले दौर का टैरिफ लगाने के लिए ट्रंप प्रशासन ने 200 बिलियन डॉलर के उत्पादों की सूची तैयार की है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)