सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा बेंचमार्क ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण कल सोने की कीमतों में गिरावट के बाद निवेशकों द्वारा निचले स्तर पर खरीदारी के कारण कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। आज निवेशकों की नजर अमेरिकी जीडीपी और जॉबलेस क्लेम के आँकड़ों पर रहेगी। कल अमेरिकी फेड ने बेंचमार्क ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए कहा है कि अमेरिकी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बेहतर है और आसान मॉनीटरी पॉलिसी का युग समाप्त हो गया है।
सोना की कीमतों को 30,700 रुपये के नजदीक बाधा और 30,500 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चाँदी की कीमतों को 38,200 रुपये के नजदीक रुकावट और 37,500 के नजदीक सहारा रह सकता है। दो महीने की गिरावट के बाद अमेरिका में अगस्त में एक परिवार वाले घरों की बिक्री में उछाल दर्ज की गयी है, लेकिन रुझानों से पता चलता है कि हाउसिंग बाजार में अभी भी सुस्ती बरकरार है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)