सोने की कीमतें पाँच महीने के उच्च स्तर पर स्थिर - एसएमसी

घरेलू सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

फेड द्वारा ब्याज दरों में जल्दी ही बढ़ोतरी नही करने की संभावना से आज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में पाँच महीने के उच्च स्तर पर स्थिरता है। निवेशक फिलहाल 18-19 दिसंबर को होने वाली फेड की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फेड भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर काफी सावधनी बरत रही है। सोने की कीमतों को 32,000 रुपये के करीब बाधा और 31,600 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 38,500 रुपये के नजदीक सहारा और 38,000 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 4 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में सटोरियों ने कॉमेक्स में सोने के कॉन्ट्रैक्ट के कुल शॉर्ट पोजिशन में कमी की है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित कई अधिकारियों ने कहा है कि आगामी दिनो में मॉनीटरी पॉलिसी पर कोई भी फैसला करने से पहले वे आँकड़ों वर विचार करेंगें। इससे बाजार को लगता है कि 2019 और 2020 में ब्याज दरों में कमी बरकरार रह सकती है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)