गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) की चमक घटी, निवेशकों ने निकाले 280 करोड़ रुपये

निवेशकों का उत्साह गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) को लेकर लगातार घट रहा है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर की अवधि में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 280 करोड़ रुपये निकाले। इस दौरान निवेशकों का ध्यान अस्थिर बाजार के बावजूद इक्विटी की तरफ रहा। वहीं पिछले कारोबारी के पहले 8 महीनों में भी निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 511 करोड़ रुपये की निकासी की थी।
निवेशकों द्वारा पूँजी निकाले जाने से गोल्ड फंडों की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) भी साल दर साल आधार पर नवंबर समाप्ति पर 4,922 करोड़ रुपये से 11% घट कर 4,385 करोड़ रुपये रह गयी। पिछले पाँच कारोबारी सालों में देखें तो गोल्ड ईटीएफ में निकासी देखी गयी है। गोल्ड ईटीएफ में से 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपये, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपये, 2015-16 में 903 करोड़ रुपये, 2016-17 में 775 करोड़ रुपये और 2017-18 में 835 करोड़ रुपये निकाले गये। 2012-13 में गोल्ड ईटीएफ में 1,414 करोड़ रुपये की पूँजी आयी थी।
गोल्ड ईटीएफ में बिकवाली के विपरीत चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक इक्विटी और इक्विटी संबंधित योजनाओं में 82,200 करोड़ रुपये की पूँजी आयी। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)