सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी के रुझान के साथ कारोबार होने की संभावना है।

अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के कमजोर रहने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना से डॉलर के कमजोर होने के कारण कल के कारोबार सोने की कीमतों के 1,280 डॉलर से ऊपर पहुँचने के आज स्थिरता देखी जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अमेरिकी आर्थिक रफ्तार पड़ने की आशंका और कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर में दो वर्षो के उच्च स्तर से गिरावट हुई है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,500 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 31,900 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 36,200 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 36,800 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अप्रैल महीने में अमेरिकी एकल परिवार वाले घरों की बिक्री में साढ़े 11 वर्षो के उच्च स्तर से गिरावट हुई है, जबकि मई में मैनुफैक्चरिंग गतिविधियों में लगभग एक दशक के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। इस बीच अमेरिकी मिलिटरी ने कहा है कि उसने दो युद्ध पोतों को ताइवान स्ट्रैट के रास्ते भेजा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)