सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

इस हफ्ते होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से पहले आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। 31 जुलाई को समाप्त होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों 2.25-2.50% में से 25 आधार अंक की कटौती किये जाने की संभावना है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार दूसरी तिमाही में अमेरिकी आर्थिक वृद्धि अनुमान से धीमी रही है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों को 34,850 रुपये पर अड़चन रह सकती है और 34,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चांदी की कीमतों में 41,600 रुपये पर बाधा के साथ 41,000 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चीन और अमेरिका के प्रमुख वार्ताकार एक वर्ष से चले आ रहे व्यापार विवाद को लेकर इस हफ्ते होने वाली अगले चरण की वार्ता के लिए शंघाई में मंगलवार को मिलेंगे।
अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 23 जुलाई को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने सोने में लांग पोजिशन में कमी की है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)