सर्राफा की कीमतों में रह सकता है मिला-जुला रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

आज सोने की कीमतों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि कारोबारियों की नजर फेड की दो दिवसीय बैठक के फैसले पर रहेगी, जहाँ ब्याज दरों में पिछले एक दशक में पहली बार बड़ी कटौती की संभावना है। फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर पहले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन बाजार की नजर एफओएमसी द्वारा मौद्रिक नीति को लेकर जारी होने वाले दिशा-निर्देर्शों पर रहेगी।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 35,550 रुपये पर बाधा रह सकती है और 35,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चांदी (सितंबर) की कीमतों में 41,700 रुपये पर रुकावट के साथ 41,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर से दोहराया है कि ब्याज दरों में छोटी कटौती पर्याप्त नहीं होगी और फेड को ब्याज दरों में बड़ी कटौती करनी चाहिए।
ट्रम्प ने 2020 के चुनाव से पहले तक व्यापार करार टालने पर चीन को चेतावनी दी है और कहा है कि यदि वह दोबारा जीतकर आते हैं तो चीन के साथ कोई भी समझौता नहीं हो सकता या अधिक सख्त करार होगा। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2019)