सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर आशंका बढ़ने के बाद सुरक्षित निवेश के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से सोने की कीमतों में तेजी जारी है। गोल्डमैन सैच ने कहा है कि अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोई बड़ा करार होने की कोई संभावना नहीं है, जबकि मार्गन स्टैनले ने चेतावनी दी है कि दोनों देशों के बीच कार्रवाई से अगले वर्ष के मध्य तक वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी का शिकार हो सकती है।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 37,500 रुपये पर सहारा रह सकता है और कीमतें 37,900 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। चांदी (सितम्बर) की कीमतों में 42,900 रुपये पर सहारे के साथ 43,400 रुपये तक बढ़त हो सकती है। फेड के एक अधिकारी ने कहा है कि सितम्बर में होने वाली बैठक में दरों में फिर से कटौती से पहले आगामी आँकड़ों का इंतजार करना पड़ेगा। विश्व में सोने के सबसे बडे ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार की तुलना में 0.21% बढ़कर मंगलवार को 836.92 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त)