सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी रहने से आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते में सोने की कीमतों में अब तक लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई है और लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर है।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 38,000 रुपये पर सहारा रह सकता है और 38,400 रुपये पर बाधा रह सकती है। चांदी (सितंबर) की कीमतों को 43,600 रुपये पर सहारा और 44,300 रुपये पर अड़चन रह सकती है। चीन ने अमेरिका द्वारा 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाये जाने पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, लेकिन साथ ही में व्यापार करार करने का भी वादा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने माना है कि चीन व्यापार करार करना चाहता है और व्यापार विवाद जल्दी ही समाप्त हो जायेगा। निवेशकों की नजर अगले हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व की वार्षिक सिम्पोजियम पर होगी। कारोबारियों को उम्मीद है कि सितंबर में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की संभावना 1/3 है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अगले महीने की बैठक में ब्याज दरों में कम से कम 10 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)