सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद और नये टैरिफ के कारण वैश्विक बाजार के सुस्त होने की आशंका के कम होने से छह हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँची सोने की कीमतों में स्थिरता है। एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 38,600 रुपये पर सहारा के साथ 39,100 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। चांदी की कीमतों में 44,850 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 45,300 रुपये तक बढ़त हो सकती है।
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के गहराने के कारण आज सोमवार को सोने की कीमतें 1,500 डॉलर को पार कर 6 वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल कहा कि चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद है और चीन इस विवाद को समाप्त करने के लिए गंभीरता से विचार करेगा। बाजार में अगले महीने ब्याज दरों में संभावित कटौती का असर पहले ही समाप्त हो चुका है। अब कारोबारियों की नजर ग्रुप-7 की बैठक पर है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)