सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

अमेरिकी नीति-निर्माताओं द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ औपचारिक महाभियोग की जाँच शुरू करने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण कल के कारोबार में लगभग तीन हफ्ते के उच्च स्तर के नजदीक पहुँची सोने की कीमतों में आज शुरुआती कारोबार में स्थिरता है।
राष्ट्रपति ट्रप के खिलाफ औपचारिक महाभियोग की जाँच शुरू होने से अमेरिका में लंबे समय तक राजनीतिक अस्थिरता की आशंका बढ़ गयी है। एमसीएक्स में सोने की कीमतें 37,950 रुपये पर सहारे के साथ 38,250 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चांदी की कीमतें 47,700 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 48,500 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अमेरिका के डेमोक्रेट सदस्यों ने अगले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो विडेन की मानहानी के लिए विदेशी सहायता लेने का आरोप लगाते हुये राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ औपचारिक महाभियोग की जाँच शुरू कर दिया है।
चीन के साथ व्यापार विवाद के कारण सितंबर महीने में अमेरिकी कंज्यूमर सेंटीमेंट में गिरावट हुई है। इस बीच यूके की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि ब्रेक्जिट के लिए संसद को बंद करने का बोरिस जॉनसन का फैसला अवैध है लेकिन प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन अदालत के फैसले से सहमत नही हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)