सर्राफा में तेजी की संभावना : एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रह सकती है। सोने की कीमतों में 52,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 54,010 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 71,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 75,900 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से वैश्विक आर्थिक सुधर को लेकर चिंताओं के कारण सुरक्षित निवेश के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से आज सोने की कीमतें बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। डॉलर सूचकांक में अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई है, जिससे अन्य मुद्राओं के धरकों के लिए सोना सस्ता हो गया। संयुक्त राज्य अमेरिका के आँकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद बेरोजगारी लाभ को दावा करने वालों की संख्या पहली बार पिछले हफ्ते एक लाख से कम हुई है लेकिन कम से कम 28 मिलियन लोग अभी भी बेरोजगारी का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जो एक कमजोर श्रम बाजार का संकेत देता है। वॉशिंगटन में अतिरिक्त अमेरिकी स्टीमुलस योजना पर गतिरोध बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एक नये कोरोना वायरस राहत बिल में अमेरिकी डाक सेवा और चुनाव के बुनियादी ढाँचे के लिए धन शामिल करने के डेमोक्रेट प्रयासों को रोक रहे है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरूवार को 0.1% बढ़कर 1,252.09 टन हो गयी। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2020)