सर्राफा में तेजी की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी के रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 51,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 52,700 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 65,300 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 68,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

कमजोर डॉलर के कारण पिछले कारोबार में 1% की बढ़ोतरी के बाद आज सोने की कीमतों में स्थिरता है जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आज जैक्सन होल में अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर भाषण का इंतजार कर रहे है। सोने की हाजिर कीमते 1,952.11 डॉलर प्रति औसतन पर स्थिर रही जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 1,959 डॉलर पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.2% गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धरकों के लिए सोना सस्ता हो गया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल आज जैक्सन होल में अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर भाषण देने वाले है। जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने कहा कि जापान आपातकाल को समाप्त करना चाहता है और अर्थव्यवस्था की रिकवरी करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन पर विचार करने की आवश्यकता है। सीएनबीसी ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन एक कोरोना वायरस प्रोत्साहन बिल पर काम कर रहे हैं, जिसे इस सप्ताह के अंत तक रैंक-एंड-फाइल सांसदों को भेजा जा सकता है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 0.3% बढ़कर 1,252.09 टन हो गयी। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2020)