सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान- एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,980 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,360 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 67,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 68,200 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी बेरोजगार दावों में बढ़ोतरी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षित प्रोत्साहन बिल पर वीटो की धमकी के बाद आर्थिक सुधार की गति बाधित होने की आशंका से आज सोने की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 1,872.60 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,877.00 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में, ट्रंप ने सांसदों से कहा कि वे खर्च करने वाले बिल के कोरोना वायरस सहायता भाग में प्रत्येक अमेरिकी को 600 डॉलर के बजाय 2,000 डॉलर का भुगतान करने की मंजूरी प्रदान करें। कल जारी आंकड़ों के अनुसार पहली बार बेरोजगारी लाभ के लिए दावा दायर करने वाले अमेरिकियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से पिछले सप्ताह कम हुई है लेकिन अभी अधिक स्तरों पर बनी हुई। कोरोना वायरस मंदी से मई में रिकवरी शुरू होने के बाद अमेरिकी उपभोक्ता खर्च नवंबर में पहली बार फिसल गया और व्यक्तिगत आय में 1.1% की गिरावट हुई है।
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ बुधवार को एक लंबे समय चले आ रहे व्यापार समझौते पर पहुँचने के करीब दिखाई दिये और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वे अब नये साल में आर्थिक टूट से बचने के लिए तैयार हैं। चांदी 1% की कीमतें बढ़कर 25.38 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2020)