निफ्टी (Nifty) को 5350 पर मजबूत सहारा : विजय चोपड़ा (Vijay Chopra)

भारतीय शेयर बाजार कमजोर नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5420-5480 के बीच रह सकता है।
आने वाले समय में अगर निफ्टी 5420 के स्तर को तोड़ता है, तो इसको अगला सहारा 5350 के स्तर पर मिलेगा। अब मुझे निफ्टी में 5480 पर बाधा नजर आ रही है। मेरा कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से घरेलू बाजार में दबाव बना हुआ है। 
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी ठीक नजर आ रहा है, जबकि अन्य सभी दबाव में दिख रहे हैं। निवेशकों के लिए अभी घरेलू बाजार से दूर रहने की रणनीति ठीक रहेगी। विजय चोपड़ा, हेड (पार्टनर नेटवर्क्स), फुलर्टन सिक्योरिटीज (Vijay Chopra, Head - Partner Networks, Fullerton Securities)
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2013)