विशेषज्ञ से जानें सोना-चांदी मूल्य पर विश्लेषण और भविष्यवाणी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन डॉलर की कमजोरी का सीधा असर एमसीएक्स पर दिख रहा है। यहां ब्रेकआउट देखने को मिला है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम स्थिर बने हुए हैं। सवाल यही है कि क्या सोना 3,500 डॉलर का स्तर पार करेगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि मौजूदा हालात बताते हैं कि ब्रेकआउट के बाद लगभग 10% की तेजी संभव है। अगर 3,500 डॉलर को ब्रेकआउट पॉइंट माना जाए, तो यह स्तर सोने को 4,000 डॉलर की ओर ले जा सकता है। लंबी अवधि की साइकिल की बात करें, तो 2030 तक सोने का बड़ा लक्ष्य 4,500 डॉलर तक का है। यह आकलन भू-राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक आर्थिक हालात पर आधारित है। अमेरिका की नीतियों और डॉलर पर बढ़ते अविश्वास से सोने की मांग बनी रह सकती है।


(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)