ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) करेगा मल्टीकैप फंड के शुल्क में बदलाव

ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने ऐक्सिस मल्टीकैप फंड (Axis Multicap Fund) के फंड मैनेजर और निकासी शुल्क में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

नये शुल्क में 12 महीनों के भीतर 10% से अधिक निवेश निकालने पर 1% का निकासी शुल्क लगाया जायेगा। वहीं इस फंड का प्रबंधन अब अकेले श्रेयश देवलकर करेंगे, जो कि अब तक इस योजना का प्रबंधन जिनेश गोपानी के साथ मिल कर रहे थे। गौरतलब है कि ये बदलाव 18 मई से लागू होंगे।
इसके अलावा 18 मई से ही ऐक्सिस म्यूचुअल फंड अपने ऐक्सिस एन्हैंस्ड आर्बिट्रेज फंड (Axis Enhanced Arbitrage Fund) का नाम कर बदल कर ऐक्सिस आर्बिट्रेज फंड (Axis Arbitrage Fund) करने जा रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)