एचडीएफसी म्युचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने पेश की नयी एफएमपी योजना

एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने नयी एचडीएफसी एफएमपी 1114 डी योजना को बाजार में उतारा है। यह एक नियत अवधि (क्लोज ऐंडड) की योजना है।

यह योजना एनएफओ में आवेदन के लिए 21 मार्च 2016 तक खुला है। एनएफओ में आवेदन के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है। योजना का प्रर्दशन 91 दिन तक की परिपक्वता वाला प्लान क्रिसिल लिक्विड फंड सूचकांक के खिलाफ बैंचमार्क होगा, वहीं जिन प्लान की परिपक्वता 91 दिन से ज्यादा है या 36 महीनों तक है वो क्रिसिल शॉर्ट टर्म बॉड फंड सूचकांक के खिलाफ होगा और जिन प्लान की परिपक्वता 36 महीनों से ज्यादा होगी वो क्रिसिल कम्पोसिट बॉड फंड सूचकांक के बैंचमार्क के खिलाफ बैंचमार्क होगा। इस निवेश योजना का उद्देश्य निवेश के माध्यम से आय उत्पन्न करने के लिए ऐसे ऋण / मुद्रा बाजार प्रपत्रों और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करना है, जिनकी परिपक्वता संबंधित योजना की परिपक्वता की तारीख को या उससे पहले होने वाली हो। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2016)