एचडीएफसी म्यूचुअल फंड शुरू करेगा एचडीएफसी फ्लेक्स व्यवस्थित निवेश योजना

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) 03 अप्रैल से एचडीएफसी फ्लेक्स व्यवस्थित निवेश योजना (HDFC Flex SIP) शुरू करेगा।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड नयी योजना ओपन एंडेड इक्विटी और बैलेंस्ड फंडों की विकास विकल्प योजना (Growth Option Plan) के तहत निवेश के लिए शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा में निवेशक पूर्वनिश्चित मध्यांतर पर निवेश कर सकेंगे, जबकि किस्त राशि निवेश मूल्य से जुड़े एक फार्मूले द्वारा तय की जायेगी।
एचडीएफसी की नयी योजना में पहली किस्त राशि निवेशक द्वारा तय की जायेगी। इसके बाद अगली किस्त निवेशक द्वारा तय की गयी किस्त से अधिक होगी या फॉर्मुले के तहत तय की जायेगी। इसमें न्यूनतम मासिक किस्त राशि 500 रुपये और इसके बाद 100 रुपये की गुणा में तय की गयी है। वहीं तिमाही आधार पर 1,500 रुपये और आगे 100 रुपये की गुणा में देने होंगे। निवेशक इस योजना में 3, 5, 6, 10, 12, 15 और 20 साल का समय चुन सकते हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2018)