एचएसबीसी म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) शुरू करने जा रहा है नयी योजना

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) 28 सितंबर से एचएसबीसी इक्विटी हाइब्रिड फंड (HSBC Equity Hybrid Fund) नाम से एक नयी योजना शुरू करने जा रहा है।

यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड योजना है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अक्टूबर तक खुली रहेगी। संपत्ति आवंटन पर नजर डालें तो इस योजना में निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 70% इक्विटी और बाकी 30% ऋण प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोलों प्लान के साथ इस योजना में ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्प हैं। एचएसबीसी इक्विटी हाइब्रिड फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा। इस योजना में 12 महीनों के बाद 10% इकाइयाँ रिडीम करने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इस फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क 70% संपत्तियों के लिए एसऐंडपी बीएसई 200 और बाकी 30% के लिए क्रिसिल कम्पोजिट बॉन्ड फंड इंडेक्स होगा। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)