रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने घटायी एचएसआईएल (HSIL) में हिस्सेदारी

रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने सूचीबद्ध कंपनी एचएसआईएल (HSIL) में हिस्सेदारी घटायी है।

बता दें कि रिलायंस म्यूचुअल फंड की संरक्षक (Trustee) रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी (Reliance Capital Trustee) ने फंड हाउस की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एचएसआईएल के 4,75,556 शेयर बेच दिये हैं। इससे फंड हाउस की एचएसआईएल में हिस्सेदारी 5.13% से 0.65% घट कर 4.47% रह गयी है। फंड हाउस ने कंपनी के इन शेयरों को बीएसई और एनएसई पर बेचा है।
इस बीच बाजार में बढ़ोतरी के बावजूद एचएसआईएल के शेयर में आज कमजोरी दिख रही है। बीएसई में एचएसआईएल का शेयर 242.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 240.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 2.95 रुपये या 1.22% की कमजोरी के साथ 239.10 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,579.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 449.00 रुपये और निचला स्तर 186.00 रुपये रहा है।
बता दें कि एचएसआईएल (सबसे बड़ी भारतीय सैनिटरीवेयर निर्माता कंपनी), एचएसआईल ग्रुप की कंपनी है, जो विभिन्न व्यवसायों में सक्रिय है, जिनमें निर्माण, उपभोक्ता उत्पाद, पैकेजिंग उत्पाद और खुदरा शामिल हैं। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)