रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने जी एंटरप्राइजेज के गिरवी रखे शेयर बेचे

खबरों के अनुसार रिलायंस म्युचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के 410 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिये हैं।

इन शेयरों को जी एंटरटेनमेंट की प्रमोटर ने पूँजी जुटाने के लिए रिलायंस म्यूचुअल फंड के पास गिरवी रखा था। खबर के मुताबिक रिलायंस म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को खुले बाजार में जी के शेयरों की बिकवाली की।
हालाँकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यूचुअल फंड कंपनी जी के सभी गिरवी शेयरों को बिक्री के बाद रद्द कर सकती है। प्रमोटरों के गिरवी रखे गये शेयरों की बिक्री के जरिये रिलायंस म्यूचुअल फंड ने 400 करोड़ रुपये से अधिक पूँजी प्राप्त की है।
इस बीच जी एंटरटेनमेंट का शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है। बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 333.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 341.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 362.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 20.70 रुपये या 6.21% की वृद्धि के साथ 354.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,001.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 604.60 रुपये और निचला स्तर 288.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)