एसबीआई म्यूचुअल फंड ने नवंबर के दौरान कहाँ-कहाँ की खरीदारी-बिकवाली

नवंबर के दौरान एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कई कंपनियों के शेयरों की संख्या में खरीद-बिक्री के जरिये बदलाव किया।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई म्यूचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर 2017 के आँकड़ों के अनुसार एनएचपीसी के महज 29,609 शेयर थे, जो नवंबर 2017 के आँकड़ों में बढ़ कर 1.59 करोड़ से अधिक हो गये। इस तरह नवंबर में इस फंड घराने ने एनएचपीसी के 1,59,05,292 शेयरों की खरीदारी की। इसी प्रकार रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, बीएचईएल, भारती इन्फ्राटेल, इन्द्रप्रस्थ गैस, कैमलिन फाइन, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईआरबी इन्फ्रा और एनटीपीसी ऐसे प्रमुख नाम हैं, जहाँ एसबीआई म्यूचुअल फंड ने नवंबर में खरीदारी की है।
दूसरी ओर शेयरों की संख्या के लिहाज से एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सबसे अधिक बिक्री पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों में की है। इसने अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों की संख्या 2.42 करोड़ से घटा कर 74.40 लाख कर ली है, यानी इसके 1.68 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिये। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में इसने बिकवाली की, उनमें आईटीसी, हिंडाल्को, एसबीआई, ग्रीव्स कॉटन, केईसी इंटरनेशनल, डिविस लैब, गृह फाइनेंस, यस बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)