बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट और बीएनपी परिबा एएमसी (BNP Paribas AMC) का होगा विलय

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की संपत्ति प्रबंध इकाई बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट (Baroda Asset Management) और बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया (BNP Paribas Asset Management India) का विलय होने जा रहा है।

बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया, बीएनबी पारिबा एएमसी एशिया (BNP Paribas AMC Asia) की सहायक कंपनी है। ने शुक्रवार को एसेट मैनेजमेंट ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की।
विलय के लिए जरूरी मंजूरियाँ ली जायेंगी और संपत्ति प्रबंधन संयुक्त उद्यम की स्थापना की जायेगी। विलय के जरिये दोनों कंपनियों को एक-दूसरे की क्षमता का लाभ उठाने और खुदरा तथा संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश करने की सहूलियत मिलेगी।
बीएनपी परिबास एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिगिया टोरेस ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी से एशिया प्रशांत में हमारी स्थानीय और वैश्विक दोनों स्थितियों को मजबूती मिलेगी। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2019)