बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड (BNP Paribas Mutual Fund) ने एक नयी इक्विटी बचत योजना बीएनपी पारिबास इक्विटी सेविंग्स फंड (BNP Paribas Equity Savings Fund) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना होगी, जिसमें 20% निवेश इक्विटी या इक्विटी संबंधित उपकरणों में किया जायेगा। 70% पैसा शेयरों, इक्विटी संबंधित उपकरणों और इंडेक्स फ्यूचर्स, शेयर फ्यूचर्स, इंडेक्स ऑप्शंस और शेयर ऑप्शंस सहिक डेरिवेटिव में लगाया जायेगा।
इस फंड में ऋण प्रतिभूतियों, मुद्रा बाजार उपकरणों और लिक्विड फंडों की इकाइयों में भी 35% तक निवेश करने का प्रावधान है। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा।
गौरतलब है इस योजना में निकासी शुल्क आवंटन की तिथि के 12 महीनों के भीतर 10% इकाइयों तक रिडीम या स्विच करने पर शून्य रहेगा। जबकि इसी अवधि में 10% से अधिक होने पर 1% शुल्क लगाया जायेगा। इसके प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांकों में से 30% निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स, 35%, निफ्टी 50 आर्बिट्रेज, 35% क्रिसिल लिक्विड फंड इंडेक्स रहेगा। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)