यस बैंक (Yes Bank) को मिली म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) व्यापार शुरू करने की मंजूरी

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने यस बैंक (Yes Bank) को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) व्यापार शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

आरबीआई (RBI) द्वारा यस बैंक के एक म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने के बाद सेबी ने बैंक को पंजीकृण प्रमाण सौंपा है।
यस बैंक की नयी सहायक कंपनी यस एसेट मैनेजमेंट (Yes Asset Management) इक्विटी तथा ऋण पूँजी बाजार में कारोबार के लिए बैंक के खुदरा, कॉर्पोरेट और संस्थागत निवेशकों के साथ स्थापित संबंध से लाभ उठायेगी। इस रणनीतिक पहल से यस बैंक की खुदरा देनदारियों और धन प्रबंधन रणनीति का विस्तार होगा। साथ ही यस एसेट मैनेजमेंट उपभोक्ताओं बिना रोक-टोक निवेश और बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए यस बैंक के नेटवर्क का फायदा मिल सकेगा।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 335.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 339.90 रुपये पर खुल कर 346.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 11 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 8.60 रुपये या 2.56% की बढ़ोतरी के साथ 344.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)