वार्षिक आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में केईसी इंटरनेशनल (KEC International) ने 34.9% की वृद्धि के साथ 196.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसकी तुलना में पिछले साल की समान तिमाही में इसे 145.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच केईसी इंटरनेशनल की शुद्ध आमदनी 2,884.33 करोड़ रुपये से 28.6% की वृद्धि के साथ 3,664.17 करोड़ रुपये रही। कंपनी के अन्य खर्चों में 27.2% की गिरावट आयी, मगर कच्चे माल की लागत में 41.2% की बढ़त के कारण इसका एबिटा मार्जिन 48 आधार अंक घट कर 10.1% रह गया।
इसके अलावा कंपनी का एबिटा 22.8% अधिक 369.89 करोड़ रुपये, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्युशन कारोबार 20.6% की बढ़त के साथ 2,775 करोड़ रुपये, रेलवे 74.6% अधिक 359 करोड़ रुपये और सिविल खंड कारोबार 28 करोड़ रुपये के मुकाबले 126 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
उधर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 408.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 419.00 रुपये पर खुलने के बाद फौरन नीचे फिसला। लगातार गिरावट के कारण यह 383.00 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा। करीब 10.40 बजे यह 25.55 रुपये या 6.25% की भारी कमजोरी के साथ 383.00 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)