आईटीआई म्यूचुअल फंड ने पेश किया आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) ने आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (ITI Long Term Equity Fund) शुरू किया है।

15 जुलाई को खुले आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। यह आईटीआई म्यूचुअल फंड की तीसरी योजना है।
योजना के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 Total Return Index) होगा। इस योजना का प्रबंधन जॉर्ज हेबर जोसेफ और प्रदीप गोखले द्वारा किया जायेगा। जॉर्ज के पास फंड संभालने में 17 वर्षों का अनुभव है, जबकि प्रदीप गोखले टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के साथ 14 साल तक जुड़े रहे हैं।
आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी संबंधित बचत योजना है, जिसमें कर लाभ भी मिलेगा।
इस योजना में उच्च जोखिम प्रोफाइल के साथ इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में 80-100% पूँजी निवेश की जायेगी, जबकि शेष 20% पूँजी का निवेश कम और मध्यम जोखिम के साथ अल्पावधि ऋण और मुद्रा बाजार उपकरणों में किया जायेगा।
इस योजना में न्यूनतम 500 रुपये और फिर इसी गुणज में निवेश किया जा सकता है। इस फंड में कोई निकासी शुल्क नहीं रखा गया है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)