Vedanta Share : इसमें सकारात्मक चाल बनती दिख रही है शोमेश कुमार की सलाह

जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : वेदांत (Vedanta) में क्या अभी 326-327 रुपये के भाव पर निवेश करना सही रहेगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : वेदांता के स्टॉक में सकारात्मक चाल बन रही है। इसमें यह स्थिति तब तक रहेगी, जब तक यह स्टॉक 290 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है। अभी मौजूदा स्तरों से इसमें 10% की गिरावट इसमें आनी है। यह स्टॉक 322 रुपये के नीचे बंद होगा तो इसमें 310 के स्तर तक करेक्शन आ सकता है। इस जगह पर इसे सहारा मिल जाना चाहिए। इसमें ऐसा कुछ खराब नहीं दिख रहा है, लेकिन यह स्टॉक कंसोलिडेट कर रहा है और कब चलेगा कहना मुश्किल है। इसमें समय लग सकता है।

#vedantadividend2023 #vedantasharelatestnews #vedantasharenews #vedantashareprice #vedantashareanalysis #vedantashare #vedantasharenewstoday #vedantasharepricetarget #vedantasharepricetoday #vedanta #vedantastock #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2023)