Infosys Share: अभी गिरावट रहेगी जारी, नया निवेश करने से बचें - शोमेश कुमार

नीलेंद्र तिवारी, उत्तर प्रदेश : इन्फोसिस (Infosys) के शेयर मैंने 1460 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसमें तीन महीने के लिए आपकी क्या सलाह है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आईटी में जो ट्रेंड बना था, वो अब खत्म हो गया है। लेकिन जब तक वो स्थर नहीं होता है, तब तक इस पर नया नजरिया नहीं बन पायेगा। उसी तरह से इन्फोसिस को देखा जाये तो इसमें भी ब्रेकडाउन है। इसमें शॉर्ट कवरिंग आयेगी, लेकिन कब ये नहीं कहा जा सकता है। इसका ढाँचा ठीक नहीं है, और 1340-1400 रुपये के दायरे में इसका जो निचला स्तर है उसका पुन: परीक्षण होने के बाद ही आकलन किया जा सकता है।

#infosyssharelatestnews #infosyssharenews #infosysshareprice #infosysshareanalysis #infosyssharehistory #infosyssharebonushistory #infosysshareforlongterm #infosyssharetarget #infosysshareafter10years #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 23 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)