तीसरी तिमाही में रहेगी नकारात्मक वृद्धि

ऑनाली रूपानी
निदेशक, एआरएम रिसर्च
अभी मैं बाजार में तेजी की उम्मीद कर रहा हूँ, पर सावधान हूँ।

बाजार की मुख्य चिंता अभी तीसरी तिमाही के नतीजे और नोटबंदी के असर को लेकर है। वहीं अमेरिका और यूरोप में सुधार आना सकारात्मक है। नोटबंदी इस वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही के लिए नकारात्मक है, पर 2017-18 की पहली तिमाही से इसके सकारात्मक असर होंगे। तीसरी तिमाही में नकारात्मक वृद्धि दिख सकती है। साल 2017 में दवा, हाउसिंग फाइनेंस, गैस वितरण और अक्षय ऊर्जा (रीन्यूएबल एनर्जी) के क्षेत्र बाजार से तेज रहेंगे, जबकि आईटी, मीडिया और एफएमसीजी क्षेत्र धीमे रह सकते हैं। इस साल के लिए मेरे पाँच सबसे पसंदीदा शेयर हैं एमजीएल, शिवम ऑटो, स्ट्राइड्स सासुन, बजाज फिनसर्व और जीआईसी हाउसिंग। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2017)