Stock Market Latest News : आज क्यों टूटा भारतीय शेयर बाजार ,यह है खास वजह?

मेरा मानना है कि बाजार में काफी गर्मी बढ़ गयी थी और उसे हल्का होने के लिए एक बहाना चाहिए था। बाजार में ये करेक्शन काफी समय से अटका हुआ था, मेरे हिसाब से अब बाजार हल्का हो रहा है। इसके अलावा मुझे कोई चिंता की बात नजर नहीं आ रही है।

बाजार अब भी उछाल के मूड में है और करेक्शन और कंसाेलिडेशन का दौर कुछ समय के लिए जारी रह सकता है। निवेशकों के लिए ये निचले स्तरों पर खरीदारी का अच्छा मौका है। सेंसेक्स-निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)