आईएफसीआई (IFCI), डीसीबी (DCB) खरीदें: एसएमसी (SMC)

एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6250 और 6300 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इन्होंने आईएफसीआई (IFCI) और डीसीबी (DCB) में खरीदारी की सलाह दी है। कल दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी का दिन होने की वजह बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ एक दायरे में रहे। आज के कारोबार के लिए निफ्टी को 6250-6230 पर सहारा मिलने की उम्मीद है, जबकि 6300-6320 के स्तर पर इसे बाधा का सामना करना पड़ सकता है।  
 
आईएफसीआई खरीदें 
कारोबारी आईएफसीआई का शेयर 27.50-28 के लक्ष्य के साथ 25.60-25.80 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 25.20 का रखें।   
 
डीसीबी खरीदें
कारोबारी डीसीबी का शेयर 59-60 के लक्ष्य के साथ 57.25-57.40 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 56.50 का रखें। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)