हिंडाल्को (Hindalco), आईडीएफसी (IDFC) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज हिंडाल्को (Hindalco), आईडीएफसी (IDFC) और आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में खरीदारी की भी सलाह दी है। 

हिंडाल्को खरीदें

हिंडाल्को को 152-154 के लक्ष्य के लिए 146-146.50 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 144 रुपये का रखें। 

आईडीएफसी खरीदें

इसे 150 और 152 के लक्ष्य के लिए 144-145 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 142 रुपये का रखें। 

आईआरबी खरीदें

आईआरबी को 250-251 के दायरे में खरीद कर 260 और 261 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 247 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2014)