
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज हिंडाल्को (Hindalco), आईडीएफसी (IDFC) और आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में खरीदारी की भी सलाह दी है।
हिंडाल्को खरीदें
हिंडाल्को को 152-154 के लक्ष्य के लिए 146-146.50 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 144 रुपये का रखें।
आईडीएफसी खरीदें
इसे 150 और 152 के लक्ष्य के लिए 144-145 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 142 रुपये का रखें।
आईआरबी खरीदें
आईआरबी को 250-251 के दायरे में खरीद कर 260 और 261 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 247 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2014)
Add comment