माइंडट्री (Mindtree) खरीदें और क्रॉम्प्टन ग्रीव्स (Crompton greaves) बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में माइंडट्री (Mindtree) का सितंबर फ्यूचर खरीदने और क्रॉम्प्टन ग्रीव्स (Crompton greaves) का सितंबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

माइंडट्री का सितंबर फ्यूचर 1400-1404 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 1416 और 1440 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 1388 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। माइंडट्री का एक लॉट 250 शेयरों का है।
क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के सितंबर फ्यूचर को 175.50-176 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 174 और 172 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 177.50 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का एक लॉट 2000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)