सोमवार को रिलायंस और एसबीआई खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार 07 दिसंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

सिमी भौमिक ने कहा है कि रिलायंस (965.45) के शेयर का भाव थोड़ा नीचे आने पर खऱीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 957 का रखें, जबकि इसका लक्ष्य 974, 979 और 984 रुपये रखने की सलाह है।
भौमिक ने एसबीआई (241.10) को थोड़ा नीचे का भाव मिलने पर ख़रीदने की सलाह दी है। इसमें 243, 244.50 और 246 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 239 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एकदिनी (Intraday Trade) के सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2015)