शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैंपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए रेडिंगटन इंडिया (Redington india), डिशमैन फार्मा (Dishman pharrma), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), बीपीसीएल (BPCL), मैजेस्टिक ऑटो (Majestic Auto) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि रेडिंगटन इंडिया (114.05) में 120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 110 रुपये पर रखा जाये। वहीं डिशमैन फार्मा  (333.55) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 350 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 324 रुपये होगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर (181.20) के लिए राजेश अग्रवाल ने 190 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 175 रुपये का है। उन्होंने बीपीसीएल (908.25) को 925 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 897 रुपये पर रखने को कहा है। मैजेस्टिक ऑटो (126.10) को 135 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 120 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2015)