गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए स्पाइसजेट (Spicejet), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories), नेल्को (NELCO) और ब्रुक्स लेबोरेटरीज (Brooks Laboratories) के शेयर बेचने की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि स्पाइसजेट (90.20) में 98 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 86 रुपये पर रखा जाये। वहीं टाटा एलेक्सी (1951.05) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 2010 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1912 रुपये होगा।

डिविस लेबोरेटरीज (1143.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 1185 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 1115 रुपये का है। उन्होंने नेल्को (97.80) को 102 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 96 रुपये पर रखने को कहा है। राजेश अग्रवाल ने ब्रुक्स लेबोरेटरीज (89.90) को 94 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी  है और इसमें घाटा काटने का स्तर 88 रुपये है।  

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2016)