बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), डिशमैन फार्मा (Dishman Pharma), एनएमडीसी (NMDC), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation)  और शेषाशायी पेपर (Seshasayee Paper)  के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जी इंटरटेनमेंट(474.55) को 485 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 469 रुपये रखने के लिए कहा है। वहीं डिशमैन फार्मा(148.90) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 156 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 144 रुपये होगा। एनएमडीसी(99.70) को 104 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 97 रुपये  का है।

पावर ग्रिड (171.40) के लिए राजेश अग्रवाल ने 175 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 169 रुपये का है। उन्होंने शेषाशायी पेपर(449.20) को 475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 435 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)