गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (01 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Invest), टीसीएस (TCS) और जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इंडसइंड बैंक  (1412.85) को 1470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1370.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जी एंटरटेनमेंट (361.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 375.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 353.00 रुपये होगा। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (259.40) को 274.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 248.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टीसीएस (2205.40) को 2240.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2178 रुपये का है। उन्होंने जायडस वेलनेस (1500.05) को 1560.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1455.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 अगस्त 2019)