बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (29 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), मैथन अलॉयज (Maithan Alloys), सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) और हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईडीबीआई बैंक (44.55) को 48 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 42 रुपये पर रखने के लिए कहा है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (60.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 58 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 58 रुपये होगा। मैथन अलॉयज (1,060.45) को 1,100 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,025 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने सन फार्मास्यूटिकल (775.10) को 800 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 754 रुपये का है। हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (53.10) का शेयर 57 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 50 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 सितम्बर 2021)