निफ्टी, कोटक महिन्द्रा बैंक, अल्ट्राटेक, केन फिन होम्स, गोकुलदास एक्सपोर्ट खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (03 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और अल्ट्राटेक (Ultratech) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए केन फिन होम्स (Can Fin Home) में खरीदारी की सलाह दी है। गोकुलदास एक्सपोर्ट (Gokaldas Export) को भी इसने 7 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,712-17,740 के दायरे में खरीद कर 17,778-17,829 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,673 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। कोटक महिंद्रा बैंक को 1,946-1,950 के दायरे में खरीद कर 1,964-1,980 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,931.60 रुपये का है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि अल्ट्राटेक को 7,467-7,472 के दायरे में खरीद कर 7,524-7,579 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 7,411.40 रुपये होगा। साथ ही इसने केन फिन होम्स को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 640-652 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 702 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 622 रुपये का है।
गोकुलदास एक्सपोर्टको इसने 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 400-415 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 435 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 435 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2022)