निफ्टी बेचें, सन फार्मा और डाबर इंडिया खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शुक्रवार (23 सितंबर) के एकदिनी (इंट्राडे) कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) को बेचने और सन फार्मा (Sun Pharma) एवं डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में निफ्टी के लिए 17601/17551 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17635-17662 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 17703.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है।
आज के इंट्राडे कारोबार के लिए ब्रोकिंग फर्म ने सन फार्मा के शेयर 901-904 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इस सौदे के लिए 910.80/919.80 रुपये का लक्ष्य रख सकते हैं और 893.00 रुपये पर स्टॉप लगाना होगा।
डाबर इंडिया के शेयर 572.00-574.00 रुपये के दायरे में खरीदे जा सकते हैं। इस सौदे के लिए 578.30/583.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 567.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गयी है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2022)