निफ्टी और डॉक्टर रेड्डीज खरीदें, केन फिन होम्स बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (03 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा केन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयरों में बिकवाली का सुझाव दिया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज के इंट्राडे कारोबार के लिए निफ्टी को 17932-17962 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 17996/18047 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17889.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।

इसके अलावा डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर भी खरीदने का सुझाव दिया है। इन्हें 4517-4525 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 4561/4604.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4477.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज केन फिन होम्स के शेयर बेचने की सिफारिश की है। इस शेयर के लिए 498.50/493.50 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 502-505 रुपये के दायरे में बेचना सही रहेगा। इनके लिए 508.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 नवंबर 2022)