ब्रटानिया इंडस्ट्रीज और आईआरसीटीसी खरीदें, एसआरएफ बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (13 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयर खरीदने, जबकि एसआरएफ (SRF) के शेयर बेचने का परामर्श दिया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर 4,415-4,390 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिये 4,490 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4,360 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 4,433 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आईआरसीटीसी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इन्हें 721-717 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिये 738 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 707 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 724 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने एसआरएफ के शेयर 2,344-2,360 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इनके लिये 2,260 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2,380 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2,336 रुपये था।

 ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2022)