पेटीएम का शेयर 550 रुपये के ऊपर बंद होने पर कोई राय बन सकती है : शोमेश कुमार की सलाह

राजपाल सिंह, मुरादाबाद : पेटएम (Paytm) पर आपका नजरिया क्या है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : पेटीएम का शेयर अगर 550 रुपये के ऊपर अगर बंद होता है, तो इसमें ट्रेड करने वालों को इसे हाइयर बॉटम मान लेना चाहिये। मेरी सलाह यही है कि जब तक यह शेयर 550 रुपये के ऊपर बंद नहीं होता है, तब तक इस पर कोई राय बनाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस शेयर में मुझे कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है, इसलिये इसके बारे में मेरी कोई राय नहीं है।

#paytmsharenewstoday #paytmsharenews #paytmshareprice #paytmsharepricetoday #paytmshare #paytmsharepricetarget #paytmshareanalysis #paytmsharecrash #paytmsharepriceprediction #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2022)