औद्योगिक उत्पादन (IIP) बढ़ने की रफ्तार और धीमी पड़ी

दिसंबर 2010 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) में गिरावट दर्ज की गयी है।

दिसंबर 2010 में आईआईपी 1.6% की दर से बढ़ा है। नवंबर महीने में आईआईपी बढ़ने की दर 2.7% थी।
खनन क्षेत्र का उत्पादन 3.8% की दर से बढ़ा, पिछले साल दिसंबर में 11.1% से बढ़ा था। दिसंबर में कैपिटल गुड्स का उत्पादन 42.9% से घटकर 13.7% रहा है। मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन बढ़ने की दर पिछले साल दिसंबर के 19.6% से घट कर 1% रही। बिजली उत्पादन बढ़ने की दर 5.4% से बढ़ कर 6% हो गयी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन 18.5% बढ़ा। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)