मजबूती दिखाने के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार

बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम बना रहा और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 163 अंक या 1.83% नीचे 8,774 पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी सूचकांक में 48 अंकों या 1.79% की गिरावट रही और यह 2,635 पर बंद हुआ। हालांकि बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और एक समय सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 8,937 से 299 अंक ऊपर 9,236 पर चला गया था। लेकिन यह अपनी मजबूती को बरकरार रखने में नाकामयाब रहा और दोपहर के बाद आयी बिकवाली की वजह से गिरता चला गया।

 आज के कारोबार में मँझोले शेयरों के सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.33% की गिरावट रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.84%  की गिरावट के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को छोड़ कर आज बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स सूचकांक में रही। 

 यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज की गिरावट में जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 6% लुढ़क गये। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 5% से अधिक कमजोरी रही। ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 4.62% और एचडीएफसी में 3.74% की गिरावट आयी। सत्यम कंप्यूटर्स में 3.57% और विप्रो में 3.18% की कमजोरी दर्ज की गयी। गिरावट के आज के माहौल में रैनबैक्सी में 1.86% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई एफएमसीजी सूचकांक में 1.52% की मजबूती दर्ज की गयी। नेस्ले में 2.95%, यूनाइटेड स्पिरिट्स में 2.84% और आईटीसी में 2.8% की बढ़त रही।

बीएसई कैपिटल गुड्स सूचकांक में 3.47%  की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट प्राज इंडस्ट्रीज में रही, जो 8.17%  नीचे बंद हुआ। थर्मेक्स लिमिटेड में 7.51% और अरेवा टी एंड डी इंडिया लिमिटेड में 6.13% की कमजोरी रही। सुजलॉन एनर्जी में 5.74%, पुंज लॉयड में 4.59% और लार्सन एंड टुब्रो में 4.12% की गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई बैंकिंग सूचकांक में 2.86%  की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट इलाहाबाद बैंक में रही, जो 5.82%  नीचे बंद हुआ। आईडीबीआई बैंक में 5.12%, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 4.36%, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.19%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.62%, एचडीएफसी बैंक में 3.28% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.60%  की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई पावर सूचकांक में 2.68% की गिरावट रही। जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर में 9.41%, जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में 9.20% और लैंको इन्फ्राटेक में 4.36% की गिरावट रही। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3.99%, बीएचईएल में 2.81% और एनटीपीसी में 2.30% की कमजोरी रही।